Menu
blogid : 4683 postid : 115

कांग्रेसनामा : जरुर पढ़े

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments


हास्य कविताओं के इस ब्लॉग में हाजिर है आपके लिए एक बेहतरीन हास्य कविता. कवि कुछ भी सोच सकते हैं और जब बात हास्य कवियों की हो तो उनकी तो बात ही निराली है. आजकल भारत में कांग्रेस सरकार हर तरफ आरोपों से घिरती जा रही है और ऐसे में किसी जनाब ने भी बहुत खूब लिखा है, आप भी जरा गौर फरमाइए.

corruption-govt-7हे जनता तुम्हें अब बस चुप रहना है

हम जो सितम ढाये तुमको सहना है

तुम्ही ने तो हमे ये राज पाट सौंपा है

अक्सर चुनावो में भारत हम पर थोपा है


हमने इतना भरमाया तुम को अपनी चालों से

क्या तुम समझ नही पाये कुछ इतने सालों से

हर पल तुमको उलझाया है हमने अपने नारो से

अमीर गरीब का भेद बढ़ाया अपने झूठे वादो से



आजादी से अब तक हमने बस खानदान को चुना है

नेहरू इन्दिरा, राजीव सोनिया का ताना बाना बुना है

राहुल प्रियंका को अभी बस थोड़ा सा इंतजार करना है

तब तक हमें बस आपको कुछ और बेवकूफ बनाना है


प्रश्न कोई हो हमने तो बस गुजरात सबको दिखाया है

1984 के दंगो को स्वाभिमान हमने अपना बनाया है

सत्ता जब अपनी हो तो कोटरोची को हमने बचाया है

भोपाल गैस कांड के दोषी को देश से हमने भगाया है


प्रमुख विपक्ष को हमने हरदम भगवा रंग मे झौका है

इस नीति के कारण हमे मिल जाता हर बार मौका है

अल्पसंख्यंक का पत्ता खेला है विपक्ष को सत्ता से रोका है

विपक्ष अगर भूल भी जाये तो अयौध्या को खूब सेका है


हमने अपनी चालों से देश में ‘तहलका’ खूब मचाया है

यूँ विपक्ष को स्टिंग मे घेर, उनको हमने चुप कराया है

2-जी और कामनवेल्थ खेलों से हमने लिया फायदा है

अफजल-कसाब को कुछ न होने देंगे ये हमारा वायदा है


कालाबाजारियों से अपना कमीशन बांध लिया है

अपना पैसा हमने स्विस बंकों मे जमा किया है

भ्रष्टाचार को तो हम सबने आज अपना लिया है

कोई कुछ कहे हमने तो अब खूब कमा लिया है


अन्ना रामदेव की मांगो को आज ठेंगा दिखाया है

लोकपाल या भ्रष्टाचार के मुद्दे को हमने भुलाया है

बाबा के समर्थको को तो डंडों का कहर दिखाया है

तैयार रहना, अभी असली रूप आपको दिखाना है


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Harshita ShrivastavaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh