Menu
blogid : 4683 postid : 222

शिव का धनुष : हास्य कविता

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

हिन्दी, मनोरंजन, मस्तराम, मस्ती, हास्य कविता, चुटकुले, प्रेम, हास्य कविता, हिन्दी जोक्स, हास्य, हास्य व्यंग्य, हास्य कविता के फायदे, हिन्दी हास्य, हिन्दी हास्य कविता शिव का धनुष : हास्य कविता


मौजुदा सरकारी कामकाज तरीकों पर कटाक्ष करती एक बेहतरीन हास्य कविता को इंटरनेट पर पढ़कर बहुत अच्छा लगता है. आज हालात यह है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने आप पर कोई भी बात नहीं लेना चाहता. सरकारी कामकाज में कोई भी कर्मचारी कैसे अपना अपना दायित्व निभाता है जान लीजिए :


शिव का धनुष : हास्य कविता

विद्यालय में आ गए इंस्पेक्टर स्कूल,
छठी क्लास में पढ़ रहा विद्यार्थी हरफूल,
विद्यार्थी हरफूल, प्रश्न उससे कर बैठे,
किसने तोड़ा शिव का धनुष बताओ बेटे,
छात्र सिटपिटा गया बिचारा, धीरज छोड़ा,
हाथ जोड़कर बोला, सर, मैंने ना तोड़ा…


फौरन बुलवाए गए हेड्डमास्टर साब,
हेड्डमास्टर साब, पढ़ाते हो क्या इनको,
किसने तोड़ा धनुष नहीं मालूम है जिनको,
हेडमास्टर भन्नाया, फिर तोड़ा किसने,
झूठ बोलता है, जरूर तोड़ा है इसने…


ऑफिस में आकर हुई, मैनेजर से बात,
मैनेजर से बात, छात्र में जितनी भी है,
उसमें दुगुनी बुद्धि हेडमास्टर जी की है,
मैनेजर बोला, जी, हम चन्दा कर लेंगे,
नया धनुष उससे भी अच्छा बनवा देंगे…


माननीय गदगद हुए, बहुत खुशी की बात,
बहुत खुशी की बात, धन्य हैं ऐसे बच्चे,
अध्यापक, मैनेजर भी हैं कितने सच्चे,
कह दो उनसे, चन्दा कुछ ज्यादा कर लेना,
जो बैलेन्स बचे वह हमको भिजवा देना…


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh