Menu
blogid : 4683 postid : 350

HASYAKAVITA IN HINDI एसएमएस की आफत : हास्य कविता हिन्दी में

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

आज देश के नौजवानों के सामने जो कुछ थोड़े बहुत से परेशान करने वाले टॉपिक्स हैं उनमें से एक सबसे बड़ी परेशानी है उनका एसएमएस पैक. यह एसएमएस पैक भी बड़ा कमाल का होता हि. इस्तेमाल करने वालों के लिए यह किसी ड्रग्स से कम नहीं अगर यह हैं तो सही वरना आफत ही आफत है.


इसी संदर्भ में हाजिर है एक बेहतरीन सी हास्य कविता


एसएमएस की आफत हास्य कविता

ऐसी लत पड़ गयी है, की छुटती नहीं,

आदत SMS करने की फुटती नहीं,

पिछले हफ्ते का recharge ख़तम होने को,

mobile से पर उँगली है उठती नहीं!


माना SMS दस पैसे per head है,

पर network में ‘मजाल’, friends भी दो सौ दस है,

सबको करने में तो खर्चा है जी!


कोई offer अच्छा है जी ?

क्या इससे सस्ता है जी ?


हमे क्या पता था, status हमारा, friends पे यूँ जाहिर भी होगा,

करो न SMS , तो झट ताड़ लेते, ‘Balance तेरा काफी न होगा !’


जेब तंग अपनी, कैसे ख़र्च करें ?

बेहतर है internet पे ही search करें !


Net के जैसा कुछ, मुफ्त सा नहीं है!


हजारों sites पे ‘Free SMS Send ‘ है,

सारे messengers में भी free option है,

मामला यूँ भी निपटता है जी!


ये offer अच्छा है जी !

हाँ, सबसे से सस्ता है जी !


Hasyakavita, hasyakavita in hindi, hindi jokes, love jokes, hindi , jokes , sms , Kaka HathRasi ki Hasya kavita, Funny Poems in Hindi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh