Menu
blogid : 4683 postid : 356

HASYAKAVITA IN HINDI – यूपी चुनावों से जुड़ी दो हास्य कविता

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

Hasya Kavita in hindi

यूपी में 2012 के विधानसभा चुनावों में गजब का उलटफेर देखने को मिला. हाथी जो पिछले पांच साल से यूपी में राज कर रहा था उसे अखिलेश यादव ने अपनी साइकिल से इतना भगाया कि बेचारा थक कर बैठ गया. साइकिल की रफ्तार को ना राहुल गांधी अपने हाथ से रोक पाए और ना ही कमल कुछ कमाल कर सका. लेदेकर आज मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र अखिलेश यादव को यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी तो चलिए इस मौके पर दो हास्य कविताएं पढ़े जिसमें से एक है जागरण जंक्शन मंच के प्रतिष्टित लेखक अविनाश वाचस्पति जी की. अविनाश जी के ब्लॉगस्पोट पर हमें यह कविता पढ़ने को मिली जो बेहद बेहतरीन है.


Funny electionsElection Poem in hindi : यूपी के सिर लाल टोपी: हास्य कविता


कर गई कमाल टोपी
हाथी को हिला दिया,
मचा गई बवाल टोपी


गणतंत्र भी है अब सुर्ख लाल
हाथ, हाथी की उधेड़ खाल,
टोपी बन गई सरताज


चेहरा कर गई लाल टोपी
बचे न सिर पर तनिक बाल,
कर गई कमाल टोपी


जलवा कर गई निहाल टोपी


मिसाल बनी है लाल टोपी

-अविनाश वाचस्पति



amulsamajwadipartyadटूटे हाथ में कमल मेरे: हास्य कविता


काबू में आया है
अगले पाँच साल के लिए
बांध के सुलाया है
महावत ही खा रहा था
हाथी का खाना
बच नहीं पा रहा था
कुछ उसके अपने ही
परिवार के लिये दाना
महावत आज बहुत
खुश नजर आ रहा था
अपनी छकड़ा साईकिल
निकाल कर बहुत
इतरा रहा था
अगले पाँच साल वो
साइकिल में जाया करेगा
हाथी बेचारा बैठे बैठे
सूँड हिलाया करेगा
मेरा कुछ हो पायेगा
मुझे कुछ भी नहीं मालूम
टूटे हाथ में कमल मेरे
पहले की तरह मुरझाया करेगा

-डॉ. सुशील कुमार जोशी



हास्यकविता, गजलें, शायरी ,Hasya Kavita, Shayari, Gazal, Lovers Shayari, SMS Jokes, Funny Hindi Poems

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh