Menu
blogid : 4683 postid : 384

HASYA KAVITA IN HINDI: औरतों के अजीबो-गरीब सवाल : अशोक चक्रधर की हास्य कविताएं

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

यूं तो इंटरनेट की दुनिया में आपको कई हास्य कवि मिलेंगे लेकिन इस क्षेत्र में जो महारथ हास्यकवि अशोक चक्रधर को हासिल है वह बहुत कम लोगों को हासिल है. इस क्षेत्र में नाम कमाने वाले वह चन्द लोगों में से एक है. अशोक चक्रधर की हास्य कविताएं यूं तो मैं पहले भी दे चुका हूं लेकिन आज एक खास पेशकश आप लोगों के समक्ष रख रहा हूं.


यह हास्यकविता दो भागों में जिसमें अनाड़ी के एक औरत के सवालों का जवाब दे रहे हैं. यह बहुत ही मजेदार हास्यकविताएं हैं यह .


060603drinking_beerहास्यकविता नंबर 1

प्रश्न 1. कहीं सुना है कि अच्छी बीवी, ईमानदार पति और भूत एक जैसे होते हैं, आपका क्या कहना है? : अनाड़ी जी।

जो बात तुमने कही,

वो है हंड्रैड परसेंट सही।

अच्छी बीवी और ईमानदार पति

चूंकि एक-दूसरे से प्यार करते हैं अकूत,

लड़ते हैं, झगड़ते हैं

ध्यान रखते हैं, मान देते हैं

एक-दूसरे से चिपटे रहते हैं

इसलिए होते हैं भूत।

एक-दूसरे के दुख में दर्द में,

आनन्द में, तक़लीफ़ में

मुंह नहीं मोड़ते हैं,

इसलिए मर कर भी पीछा नहीं छोड़ते हैं

पत्नी बड़े लाड़ से कहती है—

ए जी!

हम दोनों के दोनों भूत हैं न

जीते जी।


ag00223_हास्यकविता नंबर 2

प्रश्न 2. अनाड़ी जी, जब नारी व पुरुष एक सिक्के के दो पहलू सम हैं फिर भी नारी अबला क्यों कही जाती है?

जो नारी को कहते हैं अबला

उनकी खोपड़ी पर

नारी अब बजाने लगी हैं तबला।

हां, नर-नारी दोनों

एक सिक्के के दो पहलू हैं,

पता नहीं पुरुषों के दिल

क्यों दहलू हैं?

इन लोगों की बुद्धि में है

भयानक टोटा,

सिक्के का एक पहलू चलन में हो

तो दूसरा पहलू

कैसे हो सकता है खोटा।


Read hindi hasyakavita, hasyakavita, hindi humor, हास्यकविता, हास्यकविताएं, hindi news.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh