Menu
blogid : 4683 postid : 544

Hasyakavita in Hindi Font – कलयुगी पीढ़ी: हास्यकविताएं

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

हिन्दीहास्यकविताओं का संसार बहुत बड़ा है और इसमें समाज में समाहित सभी रंगों का समावेश है. अब आप आज मेरे द्वारा प्रेषित हास्य कविता को ही ले लीजिएं. यह हास्य कविता कलयुग में जन्में कुछ ऐसे बच्चों के बारें में है जो अपने माता-पिता की इज्जत नहीं करते.


आइएं पढ़े इस शानदार हास्य कविता को

माँ की दवाई का खर्चा, उसे
मज़बूरी लगता है
उसे सिगरेट का धुंआ,
जरुरी लगता है ||
फिजूल में रबड़ता , दोस्तों के

साथ
इधर-उधर
बगल के कमरे में, माँ से मिलना ,
मीलों की दुरी लगता है ||
वो घंटों लगा रहता है, फेसबुक
पे
अजनबियों से बतियाने में
अब माँ का हाल जानना, उसे
चोरी लगता है ||
खून की कमी से रोज मरती,
बेबस
लाचार माँ
वो दोस्तों के लिए, शराब
की बोतल,
पूरी रखता है ||
वो बड़ी कार में घूमता है , लोग
उसे
रहीस कहते है
पर बड़े मकान में , माँ के लिए
जगह
थोड़ी रखता है ||
माँ के चरण देखे , एक
अरसा बीता उसका …
अब उसे बीवी का दर,
श्रद्धा सबुरी लगता है ||


Hasyakavita in Hindi Font, Hasyakavita, Hindi Hasya kavita, हास्य कविता, हिन्दी हास्य कविताएं


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh