Menu
blogid : 4683 postid : 568

Hindi Hasya Kavita : नेक्स्ट जनरेशन की शादी: हास्यकविता

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

आजकल की जनरेशन बहुत अधिक फॉरवर्ड और टेक-सेवी हो चुकी है. फेसबुक तो जैसे इनकी रगो में खून की तरह दौड़ता है. आज भारत में फेसबुक के बढ़ते क्रेज की वजह से ही एक हास्यकवि ने बड़े निराले ढंग से आने वाली पीढ़ी की शादी की कल्पना की है. आप भी देखिए आने वाली पीढ़ी का शादी को लेकर क्या रवैया होगा


नेक्स्ट जनरेशन की शादी शुदा जिंदगी कुछ इस
प्रकार की हो सकती है


पत्नी अपने पति को कहती है :-
चार दिन से सब्जी नहीं ,
बिन साबुन नहाते हैं,
ये बाज़ार जाते नहीं,
फ़ेसबुक में सर खपाते हैं…….


चश्मे का नम्बर बढ़ा और
कमर को धनुषाकार बनाए जाते हैं…
इधर में दाल बघारती हूँ,
उधर वो शेखी बघारते हैं
दूसरों के बिना पढ़े पोस्ट
पर कमैन्ट कर आते हैं…
दर दर की ठोकरें खाते हैं,
फिर भी अपने पोस्ट पर लाइक और कमेन्ट


नहीं पाते है,
इनके पोस्ट को कोई पसंद नही करता
तो मुझ पर झल्लाते हैं..
लाईक, कमेन्ट, शेयर की भीख ऐसे मागते हैं


जैसे ये जन्म जात याचक है
फ़ेसबुक को सौत भी तो नहीं कह सकती,
क्युकी मुझको भी इसकी आदत है.


टैग : हास्यकविता, हिन्दी हास्य कविता,

हास्य कविता बच्चों के लिए, Hasya Kavita for Kids, Hindi Hasya Kavita, Kavita for kids

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh