Menu
blogid : 4683 postid : 624320

Hasya Kavita: कैसे हो सकते हैं एक पिता के हजारों बच्चें

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

प्रदर्शनी में
एक तम्बू के सामने
जोकर लगा था चिल्लाने में-
“आइए
बीस फुट लम्बा सांप देखिये एक आने में।”


तभी एक सज्जन पधारे
आधे पके थे
आधे कच्चे
साथ में थे बीस बच्चे


जोकर बोला – “बाहर क्यों खड़े हैं आप
भीतर देखिए बीस फुट लम्बा सांप
तोता गाता है
फ़िल्मी गाना
टिकिट सिर्फ एक आना।”


सज्जन बोले-”मेरे साथ तो बीस बच्चे हैं”
जोकर बोला-”बहुत अच्छे हैं
ये सब क्या आपके है?”
सज्जन बोले-
“जी हाँ, मुझ बदनसीब बाप के है।”
जोकर बोला-”जल्दी आइए
अपने बच्चों सहित
भीतर जाइए।”


सज्जन के भीतर जाते ही
जोकर प्रसन्न दीखने लगा
ज़ोरो से चीखने लगा-
“आइए, आइए
केवल दो आने में
तमाशे का मज़ा उठाइए
बीस फुट लंबा सांप देखिये
और साथ में
बीस बच्चों वाला बाप देखिये।”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh