Menu
blogid : 4683 postid : 645173

hasya kavita for children: कैसे ट्रेन चलती है ?

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

हम दौड़ें तो गिर-गिर जाएँ
दौड़े ट्रेन न गिरती है  ।
पतली-पतली पटरी पे
छुक-छुक करके चलती है ।।


सनसन चाल निराली इसकी
हवा से बातें करती है ।
दिन हो या सावन की रात
ये तो चलती रहती है ।।


सर्दी, गर्मी, वर्षा, आंधी
हम सबके हित सहती है ।
पापा को घर से ले जाये
वापस भी ले आती है ।।

आशिक ने कहा माशुका से कहा…..


सैर  कराए हमें घुमाये
लेकिन कभी न थकती है ।
गाँव नदी गिर शहर दिखाए
जंगल में न डरती है ।।


जहाँ हो चढ़ना हमें उतरना
आकर वहाँ ये रूकती है ।
जब-जब बोले तेजी से
डर हमको तब लगती है ।।


जो भी जाये उसे घुमाये
सबकी सेवा करती है ।
मेरे जैसे सेवा सीखो
हम सबसे भी कहती है ।।


देखो ! देखो ! वह देखो !
प्यारी ट्रेन गुजरती है ।
एक खराबी इसमें केवल
काला धुआँ उगलती है ।।

दोस्त ने लंबी सांस खींचकर कहा- पड़ोसन।


hasya kavita for children


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh